सेल्फी लेते हुए किया छोटे भाई का मर्डर, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप


देश-दुनिया में बच्चे, जवान और बुजुर्गों में सेल्फी लेने का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस सेल्फी की वजह से अब तक न जाने कितने ही लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं या फिर अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है. अब तक कोई सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरने से मर गया, कोई बिल्डिंग से गिर गया और किसी ने सेल्फी लेने के दौरान खुद को धोखे से शूट कर लिया. इसके अलावा सेल्फी से जुड़ा एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक किशोर को धोखे में रखकर बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी.

हत्या करने वाले नाबालिग की तस्वीर

जानिए पूरा मामला...
दरअसल, एक व्यापारी के लड़के ने अपने छोटे भाई की जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. 17 वर्षीय किशोर की लाश सड़ जाने के कारण उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था. किशोर के शरीर पर टीशर्ट और काली पैंट थी. इस आधार पर शव के रूप में मुकुल की पहचान की गई और ....

पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई. इसके बाद पता चला कि, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के व्यापारी मुकेश माहेश्वरी के बेटे मुकुल की हत्या उसी के बड़े भाई ने ही की थी. इसके बाद नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी ने पुलिस को बताया कि, मुकुल को आईपीएल मैच के समय से सट्टा लगाने की आदत लग गई थी. इसके बाद क्या हुआ जानिए... 
 
लाल घेरे में मृतक मुकुल
इस लत की वजह से वह घर का सामान चुराकर बेचने लगा था और रोक-टोक करने पर माता-पिता से बदतमीजी करने लगता था. बड़े भाई को मुकुल की ऐसे हरकतें पसंद नहीं थीं. बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना तो पिकनिक मनाने के बहाने मुकुल को उसका बड़ा भाई बुधवार शाम भोपाल के नजदीक नजीराबाद स्थित मंगलगढ़ के जंगल में ले गया. जहां सेल्फी लेने के लिए मुकुल ने हाथ में स्टिक पकड़ी और बड़े भाई को भी फ्रेम में लेने लगा, लेकिन इसने में ही बड़े भाई ने मुकुल पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए.

सुनसान जगह पर मुकुल अचेत होकर गिर पड़ा और ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद बड़े ने पहचान छिपाने के लिए तेजाब से मृत किशोर का चेहरा भी जला डाला. हत्या को अंजाम देने के लिए बड़े भाई ने टॉयलेट साफ करने का क्लीनर और करीब एक किलो से भी ज्यादा वजन का हथौड़ा खरीदा और चुपचाप से गाड़ी में रख दिया. इसके बाद वह मुकुल को पिकनिक के बहाने नजीराबाद के जंगलों में लेकर पहुंचा था. जहां इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. :- 

छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद बड़ा भाई घर भी पहुंच गया. छोटे बेटे के वापस नहीं लौटने पर घरवालों को चिंता हुई तो यह देख बड़ा भी पापा के साथ मुकुल की तलाश करने का नाटक करने लगा. इसके बाद परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने पूरे मामले का दूसरे दिन ही खुलासा कर दिया.


Post a Comment

0 Comments